29 या 30 सितम्बर को होगा प्रत्याशियों के नाम का ऐलान – सुभाष बराला
सत्यखबर सिरसा (ब्यूरो रिपोर्ट) – सिरसा पहुंचे सुभाष बराला ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के विदेश से लौटते ही संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया जायेगा। 29 या 30 सितम्बर को प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया जायेगा। वही शिरोमणि अकाली दल द्वारा हरियाणा में अकेले चुनाव लडने के बयान पर बराला ने कहा की हरियाणा में हमारा कोई गठबंधन था ही नहीं। बराला आज सिरसा में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
इस दौरान मीडिया से बातचीत में सुभाष बराला ने कहा की अकाली दल के नेताओ ने केंद्रीय नेतृत्व से क्या बात की है इसकी जानकारी मुझे नहीं है। इसलिए अकाली दल क्या कहते है इस बात पर मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। वही राव इंदरजीत द्वारा आज बैठक करने के सवाल पर बराला ने कहा की मुझे इस बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं है, केंद्रीय नेतृत्व का रुख सबको पता है। इस मामले पर केंद्रीय नेतृत्व का फैसला अंतिम है। कांग्रेस द्वारा आज शुरू किये गए नए अभियान पर बराला ने कहा की कांग्रेस पार्टी कितने भी अभियान चलाये लकिन जो भाजपा के पक्ष का अभियान है इसकी कमांड जनता के हाथ में है, प्रदेश की जनता भाजपा को प्रदेश में दुबारा मौका देना चाहती है, इसलिए कोई पार्टी अगर अभियान चलाये तो इसका कोई फरक पड़ता नहीं है।