2 युवक तबलीगी जमात में हुए थे शामिल
सत्यखबर, सफीदों: सफीदों क्षेत्र के लिए उस वक्त राहत भरी खबर आई जब उपमंडल के गांव अंटा के 2 व रजाना कलां गांव के एक युवक की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे पूर्व रामपुरा गांव के एक युवक की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई थी। इन चारों युवकों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद क्षेत्र के लोगों, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। गौरतलब है कि सफीदों उपमंडल क्षेत्र से 4 व्यक्तियों के कोरोना के संक्रमण के परीक्षण को लेकर उनके नमूने परीक्षण के लिए प्रयोगशाला में भेजे गए थे। जिनमें से रामपुरा गांव के युवक की रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आ गई थी। वहीं बाकी बचे अन्य तीन व्यक्तियों में अंटा गांव के युवक रमजान व जाकिर हुसैन तथा रजाना कलां गांव के यामीन की रिपोर्ट आनी शेष थी। जानकारी यह भी मिली है कि जब तक इन युवकों का कोरोनटाईन समय पूरा नहीं हो जाता तब तक इनको स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में ही रखा जाएगा। बता दें कि रमजान व जाकिर पिछले महीने रुड़की से लौटे हैं। जिनका मानना था कि वे एक दिन के लिए दिल्ली की निजामुद्दीन की तबलीगी जमात में गए थे। तबलीगी जमात में गए होने के कारण क्षेत्र के लोगों में चिंताए गहरा गईं थी लेकिन रिपोर्ट सामान्य आने से चिंताओं में राहत मिली है।
Baling aluminum scrap Scrap aluminium inspection processes Scrap metal recovery processing