हरियाणा
30 मार्च को मंत्री कविता जैन लेंगी अधिकारियों की बैठक
सत्यखबर, सोनीपत( संजीव कौशिक )
शहरी स्थानीय निकाय, सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन 30 मार्च को उपमण्डल खरखौदा के अधिकारियों की एक बैठक लेंगी। उपायुक्त विनय सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक की शुरूआत प्रात: 10 बजे होगी। बैठक में खरखौदा की विकास परियोजनाओं व अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी।