हरियाणा

300 करोड़ के दवाई घोटाले को लेकर इनेलो ने फूंका सीएम और विज का पुतला

सत्यखबर, नरवाना – हरियाणा सरकार के स्वास्थय विभाग में दवा उपकरण खरीद में हुए 300 करोड़ के घोटाले के आरोप को लेकर इनेलो पार्टी ने सरकार की मुसीबते बढ़ा दी है। आज इनेलो कार्यकर्ताओ ने घोटाले को लेकर विधायक पिरथी के नेतृत्व में मुख़्यमंत्री मनहोर लाल और स्वास्थय मंत्री अनिल विज के पुतले की शव यात्रा निकाल कर लघुसचिवालय के सामने दोनों के पुतले जला दिए और तहसीलदार को राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन सौंप कर सीबीआई जाँच करवानी की मांग की।

भारत की आत्मा है,संविधान इसे कांग्रेस कमजोर नहीं होने देगी: हुड्डा
भारत की आत्मा है,संविधान इसे कांग्रेस कमजोर नहीं होने देगी: हुड्डा

हिसार लोकसभा से सांसद दुष्यंत सिंह चैटाला ने हरियाणा सरकार के स्वास्थय विभाग में दवा,उपकरण व अन्य खरीद में हुए लगभग 300 करोड़ के एक बडे घोटाले को उजागर किया था। जिस पर सरकार अभी तक सरकार मुक दर्शक बनी हुई है। भाजपा सरकार की पारदर्शिता वाली राजनीति की पोल अब खुल चुकी है। स्वास्थय सेवाओं में दवाईयों की सरकारी खरीद में करोड़ों का घोटाला सामने आया। इस पूरे घोटाले में दवाईयां उन लोगों के माध्यम से खरीदी गई, जो आज नकली सिक्के बेचने के आरोप में सलाखों के पीछे बंद है और जो दवाईयां खरीदी गई वो रेवाड़ी की बिना ड्रग्स लाइसेंस वाली कंपनी है। दवाई खरीद के साथ-साथ अन्य उपकरणों की भी सीबीआई जांच करवाई जाए तो यह घोटाला 300 करोड़ से भी अधिक का हो सकता है।

Haryana News: कुख्यात अपराधी राहुल भुरी की गिरफ्तारी! दिल्ली में हुई गोलीबारी के राज़ का खुलासा
Haryana News: कुख्यात अपराधी राहुल भुरी की गिरफ्तारी! दिल्ली में हुई गोलीबारी के राज़ का खुलासा

Back to top button