लाडवा, नरेश
लाडवा यूथ हॉस्टल एसोसिएशन इकाई द्वारा एसोसिएशन के बैनर तले गए 32 मोटरसाईकिल पर सवार लोग दो सितंबर को दिल्ली से चलकर लेलदाक, दार्जिलिंग, कारगिल, कुल्लू मनाली, श्रीनगर से वापसी 13 सितंबर को लाडवा यूनिट द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।
लाडवा यूथ हॉस्टल एसोसिएशन इकाई के प्रधान पवन बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि एसोसिएशन एक इंटरनेशनल क्लब है। जिसके द्वारा ट्रैकिंग बाइक सवार व अन्य प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करवाए जाते हैं। उसी कड़ी में दो सितंबर को दिल्ली से 32 बाइक सवार निकले थे। जो कि 13 सितंबर को वापस आए। उनका लाडवा यूनिट द्वारा जोरदार स्वागत किया गया है और उन सबको लाडवा यूनिट की ओर से पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया गया है। वहीं बाइक सवार युवकों ने बताया कि उन्होंने जो अनुभव मिला है उसे वह कभी भुला नहीं पाएंगे। इस अवसर पर जनारधन शर्मा, मुकेश गर्ग, गुंजन मदान, नरेश गर्ग, मानव गर्ग सहित भारी संख्या में युवा उपस्थित थे।
Metal scrap reclamation solutions Ferrous material compliance Iron waste reprocessing plant
Ferrous scrap material testing, Iron scrap utilization and trading, Metal waste recovery and repurposing
Aluminium recycling regulations Aluminium scrap waste elimination Metal waste reconditioning