सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – दीनबन्धु सर छोटूराम की जयन्ति पर समाजसेवी और युवा कांग्रेस नेता सतबीर दबलैन ने कार्यकत्र्ताओं के साथ पुराना बस स्टैंड पर छोटूराम पार्क में रहबर-ऐ-आजम सर छोटूराम को माल्यार्पण किया। छोटूराम प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद दीनबंधु छोटूराम अमर रहे के नारे लगाए और उनको नमन किया। युवा नेता सतबीर दबलैन ने कहा कि सर छोटूराम जी 36 बिरादरी के मसीहा थे, उन्होंने विशेषकर किसानों और मजदूरों के लिए जो संघर्ष किया वो बेमिसाल है, इसी वजह से आज किसान वर्ग आन-बान-शान से अपना जीवन यापन करता है।
ऐसे महान व्यक्तित्व के दिये हुए सन्देश पर हमें चलना चाहिए और उनके विचारों को आगे बढ़ाना चाहिए। इस अवसर पर सर छोटूराम ट्रस्ट के पदाधिकारी रामकुमार सहारण, देवीपाल सहारण, रोशन लाल, राजपाल बनवाला, डॉ. मनोज नैन, सुभाष गुरथली, सोभराज आसेरी, सतीश, तरसेम गोस्वामी, अनिल सागु, जिले सिंह एवं चाँदीराम रँगा मौजूद थे।
Demolition metal recycling Ferrous metal trade Iron reclaiming yard
Ferrous metal scrap solutions, Iron waste reprocessing center, Metal scrap utilization services
Aluminium scrap streaming Scrap aluminium reutilization Metal scrap weighing