हरियाणा

38 पेटी मिस्ब्रांडेड नकली घी वाहन सहित काबू

सत्यखबर टोहाना (सुशील सिंगला) – भुना रोड़ पर हिसार की तरफ से टोहाना आते हुए गुप्तचर विभाग ने एक ऑटो रिक्शा पकड़ा जिसमें लगभग 700 लीटर मिसब्राण्ड नकली घी था। जिसके रेपर को इस ढ़ंग से बनाया गया था जोकि उपभोक्ता जो गुमराह करता है। इस माल की सप्लाई हिसार से लाई गई थी। इस ऑटो को संदेह में गुप्तचर विभाग ने काबू किया। जिसके बाद मौके पर फूड सप्लाई इंस्पेक्टर सुरेन्द्र पुनिया को बुलाया गया जिन्होंने सारे माल को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी हैं।

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

इस बारे में उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया सारे माल को काबू में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है इस मामले दोषी पाए जाने पर जेल व जुर्माने दोनो का ही प्रावधान हैं। वही ऑटोचालक ने बताया कि वो इस सप्लाई को हिसार से लेकर आया था व टोहाना के गर्ग ट्रेडिंग कम्पनी में लेकर जा रहा था। इससे पहले भी वो इसी जगह पर सप्लाई देकर गया था।

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

Back to top button