हरियाणा

हादसे में चली गई 4 मासूमों की जान,जानिए कहां और कैसे हुआ हादसा

सत्य खबर, हिसार ।

हिसार में बीती रात ईंट भट्टे पर सो रहे करीब 20 बच्चों पर दीवार गिर गई। हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 5 साल की बच्ची गौरी की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों में 3 महीने की निशा, करीब 9 साल का सूरज, 9 साल का विवेक और 5 साल की नंदिनी शामिल हैं। जिस समय हादसा हुआ पास में इनकी परिजन काम कर रहे थे।

उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर के गांव बधाव के रहने वाले हैं। ​नारनौंद में ईंट भट्ठे पर कई मजदूर काम करते हैं। रात को भट्ठे की चिमनी से लगी दीवार गिर गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया है और हादसे की जांच कर रही है। मृतक बच्चों के शवों को शवगृह में रखवा दिया गया है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

मजदूर ओमप्रकाश ने बताया कि रात करीब 12 बजे करीब 25 मजदूर काम कर रहे थे। सभी बच्चे चिमनी के पास बनी दीवार के पास सो रहे थे। यह दीवार चारों तरफ से घिरी हुई है और बाहर जाने के लिए बड़ा गेट है। जहां बच्चे सो रहे थे, वहां ईंट की दीवार बच्चों पर गिर गई।

हादसे में 3 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। घायल 3 बच्चों को ईंटों से निकालकर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें हिसार रेफर कर दिया गया। इस बीच 3 महीने की बच्ची की रास्ते में ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शी कृष्ण कुमार ने बताया कि रात 9:15 बजे लेबर काम पर जा रही थी। लेबर का कुछ काम बाकी था। लेबर के बच्चे यहां खेल रहे थे, कुछ बच्चे सो रहे थे। पूरी रोशनी थी और कुछ काम बाकी था। कुछ काम करते समय हादसा हुआ और दीवार गिर गई। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच अस्पताल को सूचना दी गई और प्रशासन की टीम पहुंची। सभी ने मिलकर रात में ही बच्चों को बचा लिया। रात से ही भट्ठा मालिक सिविल अस्पताल पहुंच गया है और घायलों का इलाज करवा रहा है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

भट्ठे पर काम करने वाले एक मजदूर ने बताया कि आमतौर पर मजदूर अपने परिवार को भट्ठे के बाहर ही रखते हैं, लेकिन कल ठंड थी और काम रात का था, इसलिए बच्चों को यहां बुलाकर दीवार के सहारे सुलाया गया, लेकिन हादसा रात को हुआ। उन्हें रात में ही सिविल अस्पताल ले जाया गया।

Back to top button