राष्‍ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में आंतकवादी हमले में 4 जवान शहीद, सर्च अभियान जारी

4 soldiers martyred in terrorist attack in Jammu and Kashmir

सत्य खबर/नई दिल्ली: गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों ने सेना की दो गाड़ियों पर घात लगाकर हमला कर दिया. हमले में चार जवान शहीद हो गए, जबकि तीन जवान घायल हो गए. इसके बाद सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला और खबर लिखे जाने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी. मुठभेड़ स्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए हैं. एक महीने से भी कम समय में इस क्षेत्र में सेना पर यह दूसरा आतंकवादी हमला है। इससे पहले 22 नवंबर को राजौरी में हुए आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे. सूत्रों के मुताबिक, यह हमला थानामंडी-सूरनकोट रोड पर डेरा की गली नामक इलाके में हुआ.

घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया

IPL 2025 GT vs PBKS Preview: आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की होगी टक्कर, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला

जवानों को लेकर ये गाड़ियां सुरनकोट और बफलियाज जा रही थीं, जहां सुरक्षा बलों ने बुधवार रात आतंकियों के खिलाफ घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. सेना गुरुवार को ऑपरेशन में शामिल सुरक्षा बलों से संपर्क करने में सफल रही, जिसके बाद यहां अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे जा रहे हैं. वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने कहा कि सेना की गाड़ी पर हमला पाकिस्तान ने योजनाबद्ध तरीके से किया था.

अनुच्छेद 370 हटने के बाद जो सकारात्मक बदलाव

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद जो सकारात्मक बदलाव हुए हैं, उसकी कहानी आतंकी बदलना चाहते हैं. गौरतलब है कि मंगलवार रात पुंछ के सुरनकोट इलाके में एक पुलिस कैंप में विस्फोट हुआ था. विस्फोट इतना जोरदार था कि पुलिस कैंप में खड़ी कई गाड़ियों के शीशे टूट गये.

Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर कांप जाएगी रूह

Back to top button