घन्टो मशक्कत के बाद गर्दन से चिपका मिला सिर
सत्यखबर, रेवाड़ी (संजय कौशिक) – रेवाड़ी जयपुर रेलमार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से हुई 42 वर्षीय एक शख्स की मौत पुलिस के लिए उस वक्त सरदर्द बन गई, जब डेड बॉडी की गर्दन उसी के शरीर से चिपक गई और पुलिस 4 घण्टों तक गर्दन की तलाश में रेलवे ट्रेक पर भटकती रही। मीडिया ने जब वहां पहुंचकर देखा तो गर्दन कुचलकर शरीर के साथ ही चिपकी हुई मिली। तब कहीं जाकर पुलिस को राहत मिली और तपती गर्मी में चैन की सांस ली।
गांव प्रागपुरा निवासी 42 वर्षीय दिनेश राजगीर मिस्त्री का काम करता था और देर शाम जब वह काम से घर लौट रहा था तो लाइन क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आज सुबह जब गैंगमेन ने शव को देखा तो उसने इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया है।
Metal waste recovery facility Ferrous material technological advancement Iron recycling and reclaiming
Ferrous metal recover, Iron scrap material recovery, Metal cutting services
Scrap aluminium sustainability certification Aluminium scrap powder production Metal salvage center