सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 अप्रैल को प्रकाश पर्व मनाने के आह्वान पर स्काउट मा. राजेश टांक ने कहा कि इसमें नरवाना वासी भी अपनी आहुति जरूर डालें। राजेश ने कहा कि 5 अप्रैल रात्रि 9 बजे सभी अपने घरों की छतों पर दीपक, मोमबत्तियां, टॉर्च, मोबाइल की फ्लैश लाइट आदि 9 मिनट तक जलाकर इस कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एकजुटता का संदेश दें। इस संदेश से स्वास्थ्य, पुलिस, शिक्षा विभाग तथा आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति में जुटे लोगों, सामाजिक संस्थाओं, शहर व गांवों को साफ-सुथरा रखने वाले सफाई कर्मचारियों और पल-पल की खबर देने वाले मीडियाकर्मियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
Global aluminium scrap market Aluminium automotive parts scrap recycling Precious metal recovery