सत्यखबर यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) – बच्चीयों साथ बढ़ते अपराध का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला फर्कपुर क्षेत्र के शिव नगर कॉलोनी का है ,जहां पर एक पचास साल के एक व्यक्ति ने 6 साल की बच्ची के साथ गलत काम करने की कोशिश की। परंतु समय रहते पड़ोस में एक व्यक्ति ने बच्ची को बचाया। बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस में मामला दर्ज और फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी सीमा सिंह ने बताया कि यमुनानगर के शिव नगर कॉलोनी में रहने वाली एक 6 वर्षीय बच्ची की मात्रा में शिकायत दी थी कि उसकी दो छोटी बच्चियां गली में खेल रही थी तभी पड़ोस में ही रहने 50 वर्षीय एक व्यक्ति बड़ी बेटी जो कि 6 साल की है, उसे बहला फुसला अपने साथ घर के अंदर ले गया। यह वकयक्ति घर मे अकेला रहता है।अंदर ले जा के बच्ची साथ गलत काम करने की कोशिश करने लगा तभी बच्ची के चिलाने की आवाज़ पडोस मे रहने वाले एक व्यक्ति ने सुनी और समय रहते उस बच्ची को बचा लिया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है।
Metal reclaiming and reprocessing Ferrous metal storage Iron reclamation and reuse
Ferrous material recycling association affiliations, Iron scrap reclamation yard, Metal recycling solutions center
Aluminium scrap resource recovery Aluminium scrap powder production Metal recycling consultancy