सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
हरियाणा कर्मचारी महासंघ की बैठक उपकेंद्र नरवाना में डिपो प्रधान सतबीर धरौदी की अध्यक्षता में हुई। महासंघ के जिला प्रधान कृष्ण नैन व प्रेस प्रवक्ता रामनिवास खरक भूरा हने बताया कि वर्ष 2014 की कर्मचारी नियमितीकरण पॉलिसी रद्द करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से भले ही 50 हजार कच्चे कर्मचारियों को थोड़ी राहत मिल गई हो, लेकिन नौकरी पर खतरा अभी टला नहीं है। सतबीर धरौदी व जगदीप शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया की हाई कोर्ट के फैसले से प्रभावित कर्मचारियों की नौकरी स्थाई रूप से तभी बच सकते हैं जब सुप्रीम कोर्ट के 10 अप्रैल 2006 को सुनाए गए फैसले को केंद्र सरकार कानून में संशोधन कर निष्प्रभावी कर दे। उन्होंने कहा कि
कर्मचारी महासंघ सरकार से मांग करता है साल में 240 दिन लगे हुए सभी कर्मचारियों को सरकार अपने वायदे के अनुसार पक्का करें, अन्यथा वे कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ 8-9 जनवरी को राज्यव्यापी हड़ताल में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मुख्य मांगों में पुरानी पेंशन बहाल करना, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, पंजाब के समान वेतन लागू करना, मेडिकल कैशलेस सुविधा लागू करना, आंदोलन के दौरान उत्पीडऩ वापस लेना, सरकारी विभागों का म्यूजिकल बंद करना, रोडवेज के बेड़े में 10,000 बसें शामिल करना आदि मांगे शामिल हैं। इस मौके पर हनुमान, कृष्ण, कपिल, भोलाराम, महिंद्र, बीरा, रमेश, सुधीर गोयत, नरेंद्र आदि कर्मचारी मौजूद थे।
Metal recycling industry regulations Ferrous material cutting Iron scraps recycling
Ferrous material recycling revenue, Iron recycling services, Metal scrap sourcing
Aluminum recycling industry Aluminium scrap resource optimization Forecasting in metal recycling industry