हरियाणा

50 वर्षीय व्यक्ति ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर दी जान

सत्यखबर,पलवल (मुकेश कुमार  ) 

पलवल के गाँव पातली खुर्द के पास खेतों पर एक लगभग 50 वर्षीय व्यक्ति ने एक पेड़ से लटक कर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया ! सुचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मोके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पहचान के पलवल के सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया ! पुलिस मामले की जाँच कर रही है !  गांव पातली खुर्द के सरपंच चंद्रपाल ने बताया गाव पातली खुर्द निवासी अनिल s\o बाबू राम खेतो के काम से कल शाम करीब 5 अपने खेतो पर गया ! जहाँ उसने एक अनजान लगभग 50 वर्षीय व्यक्ति को खेत में एक पेड़ से लटके हुए देखा ! जो पहले ही पेड़ से लटक कर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर चूका था ! जिसके बाद उसने इसकी सुचना पुलिस को दी ! सुचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मोके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पहचान के पलवल के सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया ! पुलिस ने बताया कि अभी तक मिर्तक के शव की पहचान नहीं हो पाई है ! पुलिस मामले की जाँच कर रही है !

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Back to top button