सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
हमारे देश में एक ऐसे पहलवान भी हुए हैं, जिन्होंने अपने जीवन में 500 से भी ज्यादा कुश्तियां लड़ी थी। लेकिन ताज्जुब की बात है वे एक भी कुश्ती में नहीं हारे। यह कथन आजाद स्पोट्र्स क्लब के चेयरमैन व समाज सेवी भारत भूषण गुप्ता ने रुस्तम ए हिंद दारा सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें प्रणाम करते हुए कहे। भारत भूषण गुप्ता ने कहा कि दारा सिंह की इस तरह की पहचान थी कि जब भी कुश्ती पहलवान का कोई जिक्र आता है, तो उनका नाम सबसे पहले लिया जाता है। कुश्ती में उनकी अनोखी पकड़ के कारण उन्हें रुस्तम ए हिंद की उपाधि से भी सुशोभित किया गया था। बाद में वे हिंदी सिनेमा में अपना भाग्य आजमाने चले गए, तो वहां भी उन्होंने एक एक्टर व पहलवान के रूप में अलग पहचान बनाई। एक हट्टे-कट्टे व मशहूर पहलवान को वे श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। उनका नाम खेल जगत में सदा-सदा के लिए लिया जाएगा।
Scrap metal transaction transparency Ferrous material security Iron waste disposal solutions
Ferrous material recycling events, Iron scrap preparation, Metal scrap reclamation facility
Scrap aluminium suppliers Aluminium scrap export logistics Metal reprocessing and recycling