Yamuna Nagar
60 एकड़ जमीन को भाई बना भाई के खून का प्यासा, घर आकर कर दिया ये कांड || VIDEO NEWS ||

यमुनानगर ( सुमित ओबरॉय )- ज़मीनी विवाद के चलते एक ही छत के नीचे रहने वाले परिवार के बीच ताबड़तोड़ गोलियां चलने का मामला सामने आया है…खबर हरियाणा के यमुनानगर से है…जहां लॉक डाउन के बीच पूर्व सरपंच का घर गोलियों की आवाज़ से गूंज उठा…घटना रादौर के गांव कन्ड्रोली की है…इस मामले में एक तरफा फायरिंग में चार को गोली लगने समेत कुल पांच लोग घायल हुए है…जिन्हें सिविल अस्पताल के ट्रामा सेंटर में ईलाज के लिए भर्ती करवाया गया…वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की कई टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं…गोली चलाने वाला युवक अपने साथियों समेत मौके से फरार हो गया..
वहीं इस पूरी खूनी वारदात को लेकर पूर्व सरपंच के जीजा का क्या कुछ कहना है…आइये सुनवाते हैं…
एसएचओ जठलाना मनोज कुमार ने बताया कि पूर्व सरपंच सुरेंद्र के भाई बलिंद्र के भतीजे रमन और लाखन ने गोली चलाई है…जिसमें राजपाल, सुरेन्द्र, उदयपाल, यजपाल को गोली लगी है…फायरिंग में चार को गोली लगने समेत कुल पांच लोग घायल हुए है…एक को रेफर किया गया है…
बहराल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है…और आरोपियों की तलाश की जा रही है….