ताजा समाचार

एम्स भोपाल के 600 डॉक्टर कर रहे हड़ताल, सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं चालू …

सत्य ख़बर, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :

पश्चिम बंगाल के कोलकाता के RG KAR Medical College में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दर्रिंदगी के बाद सभी में आक्रोश है और घटना के विरोश में डॉक्टरों का आंदोलन देश भर में जारी है. अब यही विरोध मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में देखने को मिल रहा है।

IPL 2025: धर्मशाला में सन्नाटा और दिल्ली की ओर रफ्तार! BCCI की अपील पर चला 'वंदे भारत ऑपरेशन'
IPL 2025: धर्मशाला में सन्नाटा और दिल्ली की ओर रफ्तार! BCCI की अपील पर चला ‘वंदे भारत ऑपरेशन’

बता दे की एम्स भोपाल के 600 से अधिक रेसिडेंट डॉक्टरों आज से हड़ताल कर रहे हैं। इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर रेसिडेंट डॉक्टरों ने आज सुबह से काम बंद कर दिया। इसकी सूचना पहले से ही पत्र के जरिए उन्होंने एम्स के निदेशक को दी गई है। पत्र में साफ किया गया है कि संस्थान के लगभग पांच सौ एमबीबीएस स्टूडेंट्स हड़ताल पर रहेंगे। सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं में काम होगा। जिससे गंभीर मरीजों को परेशानी ना उठानी पड़े। ओपीडी, इलेक्टिव ऑपरेशन समेत अन्य इलेक्टिव सेवाओं में भाग नहीं लेंगे। बता दें, एम्स की ओपीडी में रोजाना पांच हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं।

वहीं सोमवार को गांधी मेडिकल कालेज के डॉक्टरों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर इसका विरोध किया और शाम को साढ़े सात बजे सभी जूनियर डॉक्टरों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। साथ ही दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग भी की.

JEE Advanced 2025 Admit Card: 11 मई को खुलेगा सफलता का दरवाजा क्या आपने डाउनलोड किया एडमिट कार्ड
JEE Advanced 2025 Admit Card: 11 मई को खुलेगा सफलता का दरवाजा क्या आपने डाउनलोड किया एडमिट कार्ड

Back to top button