सत्यखबर जाखल (दीपक) – जाखल खंड के गांव सिधानी में शुक्रवार को ओलावृष्टि-बरसात से फसलों के हुए नुकसान को देखते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों ने प्रभावित किसानो के फार्म भरवाए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानो को मुआवज़ा दिलवाने के लिए किसानो के फार्म भरवाने के लिए गांव मे शिविर कैम्प लगाया गया। मौके पर मौजूद किसान अमित, गुरप्रीत, मेजर सिंह, मक्खन सिंह ,विक्की सिधानी ,जरनैल सिंह,कामरेड प्रेम सिह ,मक्खन सिंह पंच सहित अन्य किसानो ने बताया कि ओलावृष्टि से गांव के अधिकतर किसानो की जहां गेहूँ की फसल को 30-35 प्रतिशत नुकसान पहुंचा है वही भिंड़ी ,बैंगन सहित अन्य सब्जी उत्पादक किसानो को शत प्रतिशत नुकसान पहुंचा है।
शिविर में उपमंडल कृषि अधिकारी व डॉ० अजय ढिल्लो ने जहां खेतो में जाकर फसलो के नुकसान का आंकलन किया वही संजय सेलवाल ने किसानों को फसलों के प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के फार्म व अन्य होने वाली समस्याओं के प्रति भी अवगत करवाया गया ताकि कोई भी किसान अपने मुआवजे से वंचित ना रह सके। कृषि अधिकारी संजय सेलवाल ने कहा कि यह प्राकृतिक से नष्ट हुई फसल बीमा योजना के फार्म भरे जा रहे हैं जिसके तहत किसानों को फसल का मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाएगा।
Aluminium scrap recycling efficiency Aluminium recovery technology Metal residue reclamation