सत्यखबर, नरवाना, (सन्दीप श्योरान) :- हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी केंद्र की बैठक रोडवेज प्रांगण में डिपो प्रधान सतबीर धरोदी, ईश्वर मोर, वीरेंदर डूमरखा की अध्यक्षता में हुई। कृष्ण नैन प्रधान हरियाणा कर्मचारी महासंघ जिला जींद व रामनिवास खरक भूरा ने बताया कि हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों के ऊपर जितने भी तरह के मुकदमें हैं, बर्खास्तगी, निलंबित व कोई और कार्यवाही है, सभी माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश अनुसार वापिस हो जायेगी और शेष मांगों के लिये 14 नवम्बर से माननीय हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश के सामने सुनवाई शुरू होगी।
जनता की परेशानी व माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट व हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी की भावना का सम्मान करते हुये ड्यूटी ज्वाइन करके बसें चलाने का निर्णय लिया है। रामनिवास खरक भूरा ने बताया कि 12 नवंबर को चंडीगढ़ में हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी के नेताओं व हरियाणा परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ कर्मचारी की समस्याओं से संबंधित बैठक बुलाई गई है, जिसमें कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 720 प्राइवेट बसों का मामला माननीय उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। कर्मचारी आज भी इस मांग पर स्टैण्ड करते हैं, कर्मचारियों का विरोध जारी रहेगा, कोर्ट में भी और सरकार के सामने भी। इस मांग पर कोई समझौता नहीं है। इस मौके पर इंद्र सिंह, मा.बलबीर, साधुराम, जगदीप, सुरेंद्र, नरेंद्र शर्मा, राजेश बड़ौदा, विनोद, कमलजीत, जोरा, हनुमान, अनिल, राजीव, कुलदीप, रमेश, सुधीर गोयत, सुभाष, दलबीर आदि मौजूद थे।
Aluminium scrap processing optimization Aluminium recycling best management practices Metal waste reuse