सत्यखबर सफीदो (ब्यूरो रिपोर्ट) – 9 दिसंबर को करनाल में होने वाले ब्राह्मण सम्मेलन को लेकर राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य उमेश शर्मा ने सफीदों सहित कई गावो में ब्राह्मण समाज के लोगो से जनसंपर्क किया। इसी कड़ी में उन्होंने सफीदों के ब्राह्मण धर्मशाला में ब्राह्मण समाज के लोगों को सम्मेलन के लिए निमंत्रण दिया।
इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा उमेश शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया और वहीं उन्होंने हजारों की संख्या में करनाल ब्राहमण सम्मेलन में पहुंचने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर उमेश शर्मा ने बताया कि 9 दिसंबर को होने वाले इस ब्राहमण सम्मेलन में प्रदेशभर से ब्राह्मण समाज के लोग हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक तंवर भाग लेंगे। उमेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि ब्राह्मण समाज का वास्तव में कोंग्रेस ही भला कर सकती है, बाकी सभी दूसरी पार्टियों ने आज तक ब्राह्मण समाज का शोषण ही किया है।
उनसे वोट लेकर कभी ब्राह्मण समाज के विकास के लिए कोई काम नहीं किया। करनाल में आयोजित या ब्राह्मण सम्मेलन प्रदेश में राजनीति में ब्राह्मणों के भविष्य को निर्धारित करने का काम करेगा। उन्होंने इस सम्मेलन के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का निवेदन किया।
इस अवसर पर कांग्रेस ब्लॉक प्रधान सतपाल शर्मा ,ब्राह्मण सभा के उपप्रधान नरेश शर्मा ,रामनिवास शर्मा ,बस्ती राम शर्मा, सुरेंद्र शर्मा प्रधान परशुराम भवन सिंह सिंघाना, अनिल शर्मा, सुभाष शर्मा पंडित इंदर सिंह, पंडित राम अवतार शर्मा, पंडित राजकुमार और कृष्ण ऐचरा आदि मौजूद रहे।
Scrap metal community engagement Ferrous material analysis Iron scrap recovery and utilization
Ferrous material recycling risk management, Iron reclamation services, Scrap metal yard operations
Copper scrap weight measurement Copper scrap melting Metal scrap assessment
Recycling Copper cable scrap, Scrap metal inventory management, Local copper scrap purchasing
Hello! I was captivated by the design and the wealth of information available on your website. Your dedication to providing valuable resources for your audience is commendable. I think our battery recycling service aligns with your commitment to sustainability Battery recovery for financial benefits See you around, and may your heart be at peace