सत्यखबर पिल्लूखेड़ा (संजय जिन्दल) – 9 दिसम्बर को जींद में होने वाली दुष्यंत चौटाला न्याय रैली व दुष्यंत चौटाला द्वारा की जाने वाली नई पार्टी की घोषणा में पिल्लूखेड़ा व सफीदों हलके से भारी से भारी संख्या में कार्यकर्ता जींद पहुंचेंगे। यह बात कालवा, गांगोली, हाड़वा, भागखेड़ा, भड़ताना, खरक, धड़ौली व पिल्लूखेड़ा गांव का दौरा करते हुए पूर्व चेयरमैन व कलायत हलका प्रभारी दयानंद कुंडू ने ग्रामीणों को सम्बोंधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों में दुष्यंत चौटाला के प्रति गहरी आस्था व प्रेम है।
ग्रामीणों ने भरोसा जताया कि गांवों से ट्रैक्टर-ट्रालियों द्वारा हजारों की संख्या में रैली में पहुंचेंगे। कुंडू ने कहा कि जींद में होने वाली यह रैली 1986 में हुई समस्त हरियाणा सम्मेलन व गोहाना रैली का रिकार्ड तोड़ेगी। कुंडू ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की जनता अजय चौटाला, दुष्यंत चौटाला व दिग्विजय चौटाला से गहरी आस्था रखती है। इसलिए आपके बीच में रैली का निमंत्रण देने आया हूं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि 9 दिसम्बर को जींद में महिलाओं सहित ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे और अपनी एकता का परिचय दें। इस अवसर पर बालू देशवाल, दीपक कालवा, अनिल कुंडू, हैप्पी, सुनहरा कुंडू, काला गांगोली, अशोक पिल्लूखेड़ा आदि भी मौजूद रहे।
Aluminium reclaiming services Scrap aluminium value chain management Metal reclamation center