हरियाणा

पैंशन का लाभ लेने हेतु किसानों ने भरे आवेदन

सत्यखबर निसिंग (सोहन पोरिया) – बीते दिनों सरकार ने पांच एकड़ से कम जमीन वाले किसानों को छह हजार रूपए वार्षिक पैंशन देने की घोषणा की थी। किसान हित में लिए गए इस फैसले को अमलीजामा पहनाने का कार्य जोरों से चल रहा है। कस्बे के गांव औंगद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के आवेदन भरे गए। पैंशन का लाभ लेने के लिए राणा रामचंद्र चौपाल में किसानों की भारी भीड़ उमड़ी। जहाँ मौके पर मौजूद पटवारी रविकुमार, ग्राम नंबरदार विक्रम राणा व नंबरदार धर्मपाल राणा ने किसानों को योजना की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पांच एकड़ से कम जमीन वाले किसान योजना का लाभ ले सकते है। जिसके लिए उन्हें अपनी सेविंग बैंक अकाउंट की एक प्रति, एक फोटो व आधार कार्उ की प्रति भी जमा करवानी होगी। दस हजार रूपए की मासिक आय वाले, आयकर दाता, डाक्टर, इंजीनियर, एडवोकेट, दस हजार से अधिक मासिक पैंशन वाला कर्मचारी, मंत्री, पर्वू एमपी, एमएलए,मेयर व जिप चेयरमैन को पैंशन का लाभ नही मिलेगा। उन्होंने ग्रामीणों को आवेदन के साथ सलग्र दस्तावेजों की भी जानकारी देते हुए दिनभर में सैंकडों फार्म भरे। जिन्हें आगामी कई दिनों तक भरा जाऐगा। इस दौरान ध्यान सिंह, विनोद राणा व हाकम सिंह ने आवेदन भरने में किसानों की दिनभर मदद की।

ये किसान दिखे मायूस
किसान पैंशन का लाभ लेने पहुंचे उन किसानों के आवेदन स्वीकार नही किए गए। जिनका आधार कार्ड व बैंक अकाउंड में दर्ज नाम पटवारी के जमीनी दस्तावेजों से नही मिल रहा था। नाम की स्पेलिंग कई किसानों की पैंशन आवेदन में अडचन बनती दिखाई दी। इस संबंध में डीडीए डा. एपीएस डबास ने कहा कि जिन किसानों के दो नाम है। उनके द्वारा रिकार्ड में ठीक करवाने के बाद पैंशन बाद में बन जाऐगी। जिसके लिए किसानों को हताश होने की जरूरत नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button