हरियाणा

एसबीआई बैंक एटीएम मैं चोरी का प्रयास चोरों ने तोड़े ताले कैश तक नहीं पहुंच पाए

सत्यखबर ढिगावा मंडी (मदन श्योराण) – एटीएम में था 12 लाख 6 हजार 700 रूपय का केस। सीसीटीवी कैमरे में दिखे दो चोर मोटरसाइकिल पर आए थे दोनों चोर चोरों के पास प्लास्टिक के कट्टे में दिखाई दे रहा था ताले तोड़ने जैसे औजार।

रात 3 बज कर 13 मिनट पर एक युवक सीसीटीवी कैमरों से छुपते हुवे एसबीआई बैंक के नजदीक एसबीआई बैंक के एटीएम पर पहुंचा और एटीएम के बाहर लगे ताले तोड़ने लगा ताले टूटने की आवाज नजदीक से गुजर रहे बाजार में चौकीदारी कर रहे चौकीदार को सुनाई दी। चौकीदार ने चोरी की आशंका को देखते हुए । चोरी होने की सूचना ढिगावा जाटान के सरपंच भगवानाराम को दी सरपंच भगवानाराम ने चोरी होने की सूचना तुरंत लोहारू पुलिस को दी। चोरों को बैटरी की लाइट दिखाई दी तो दूसरा चोर तुरंत मोटरसाइकिल लेकर एटीएम के पास पहुचा और एटीएम के अंदर घुसे दूसरे साथी को मोटर साइकिल पर बैठा कर फरार हो गया।
लोहारु पुलिस तुरंत मौके पर एटीएम के पास पहुंची तो एटीएम के बाहर लगे तालो को चोरों द्वारा तोड़ दिया गया था। लेकिन एटीएम मशीन के पास नहीं पहुंच पाए चोर।

दिल्ली का पानी बना सियासत का मुद्दा: प्रवेश वर्मा ने AAP पर लगाया बड़ा आरोप
दिल्ली का पानी बना सियासत का मुद्दा: प्रवेश वर्मा ने AAP पर लगाया बड़ा आरोप

सरपंच भगवानाराम से बात हुई तो उन्होंने बताया कि रात करीब 3.30 बजे के आसपास बाजार के चौकीदारों ने एटीएम के ताले टूटने की सूचना दी। मने तुरंत लोहारू पुलिस को सूचना दी लोहारू पुलिस कुछ देर बाद एटीएम के पास पहुंच गई थी। उस समय एटीएम के ताले टूटे हुए पड़े थे।

एसबीआई बैंक मैनेजर अशोक कुमार ने बताया कि चोरों द्वारा ताले तोड़े गए हैं चोर मोटरसाइकिल पर आए थे जो सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहे हैं। चोरों के पास एक प्लास्टिक का कट्टा दिखाई दे रहा है जिसमें चोरी करने में उपयोग होने वाला सामान हो सकता है। बैंक के एटीएम में 12 लाख 6 हजार 700 रुपय बैलेंस बचा हुआ था सरपंच और चौकीदार की सूझबूझ से एटीएम चोरी होने से बच गया।

आज विनय नरवाल का जन्मदिन, पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत हो गई थी
आज विनय नरवाल का जन्मदिन, पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत हो गई थी

Back to top button