हरियाणा

यू.के.जी. में पढऩे वाली छात्रा से बदसलूकी, आरोपी पहुंचा जेल

सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – तरावड़ी कस्बे में एक शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि कस्बे की दयानगर बस्ती में एक व्यक्ति द्वारा एक यू.के.जी. में पढऩे वाली छात्रा के साथ बदसलूकी करने के साथ-साथ गलत हरकत की गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर काबू करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता नीलम निवासी दयानगर ने बताया कि जब यू.के.जी. में पढऩे वाली उसकी पांच वर्ष की बेटी आसपड़ोस में खेल रही थी तो एक व्यक्ति बाबूराम जो नशे में धुत्त था, उसने उसकी बच्ची को बहला-फुसला कर गोद में बैठा लिया।

नीलम ने बताया कि जब वह बच्ची को ढूंढते हुए वहां पर पहुंची तो उसने देखा कि व्यक्ति बाबू राम ने बच्ची को गोद में बैठाया हुआ था और उससे बदसलूकी कर रहा था। जब उसने बच्ची को अपनी गोद में लिया तो बच्ची रोने लगी। बच्ची को लेकर परिजन तरावड़ी थाने के साथ-साथ महिला थाने में पहुंचे, जहां पर पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की। इस मामले में पुलिस ने आरोपित बाबू राम निवासी दयानगर के खिलाफ पोसो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को काबू कर लिया है।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

इधर परिजनों ने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष के लोग दबाव बनाकर बार-बार समझौते की बात कर रहे हैं। जब मामले की जांच कर रही महिला पुलिसकर्मी मीनू से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा बच्ची के साथ बदसलूकी करने की शिकायत मिलने के बाद आरोपित बाबू राम को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद केस की फाईल तरावड़ी थाने में भेजी गई है।

परिजनों द्वारा बच्ची से बदसलूकी मामले की शिकायत मिलने के बाद मामले की गहनता से जांच की गई। जांच में बाद आरोपी बाबू राम को गिरफ्तार करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button