हरियाणा

हौसलों को बुंलद रखकर आगे बढ़ें विद्यार्थी – सर्वजीत कौर

सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – सिरी गुरू तेग बहादुर पब्ल्कि स्कूल तरावड़ी में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने 12वीं के विद्यार्थियों को रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विदाई दी। 12वीं कक्षा के बच्चों के सम्मान में बच्चों ने स्वागत गीत, पंजाबी डांस, हरियाणवी नृत्य समेत अन्य नाटकों की प्रस्तुति देकर माहौल को चार चांद लगा दिए। स्कूल की प्रिंसीपल सर्वजीत कौर ने रिबन काटकर कार्यक्रम की शुरूआत की। सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम के दौरान स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाले मेधावी बच्चों श्रुति चौधरी, काजल, शारदा, तमन्ना, प्रभजीत, सिमरणप्रीत व लवजीत समेत कई बच्चों को सिरी गुरू तेग बहादुर पब्ल्कि स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

श्रुति चौधरी और सिमरणप्रीत कौर को मिस फेरवल का खिताब हासिल हुआ। विदाई समारोह में संबोधित करते हुए सिरी गुरू तेग बहादुर पब्ल्कि स्कूल तरावड़ी की प्रिंसीपल सर्वजीत कौर ने कहा कि अपने हौंसलों को बुंलद रखते हुए विद्यार्थी आगे बढ़ें। शिक्षा ग्रहण करके देश का नाम रोशन करने में अहम भूमिका अदा करें। इस अवसर पर साक्षी गुप्ता, निर्मल चौधरी, मोनिका चौधरी, जागृति, रीतू, कविता, कुलबीर कौर, रंजना, सुनीता, महिपाल, रमिन्द्र कौर व राजिंद्र कौर समेत सभी स्टाफ सदस्य व बच्चे मौजूद रहे।

शहीद जवानों को भी किया नमन
सिरी गुरू तेग बहादुर पब्ल्कि स्कूल तरावड़ी में पुलवामा में शहीद हुए जवानों की शाहदत को नमन किया गया। सभी बच्चों ने हाथ में तिरंगा लेकर शहीदों की शाहदत को प्रमाण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सिरी गुरू तेग बहादुर पब्ल्कि स्कूल तरावड़ी की प्रिंसीपल सर्वजीत कौर ने कहा कि भारत देश के प्रति बलिदान के लिए एकजुट रहना ही शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button