हरियाणा

रविदास जयंती के उपलक्ष्य में गुरु रविदास पब्लिक स्कूल सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन

सत्यखबर समालखा (रघुनंदन) – अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन जिला कमेटी पानीपत ने रविदास जयंती के उपलक्ष्य में समालखा के गुरु रविदास पब्लिक स्कूल सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन किया। दलित अधिकार मंच हरियाणा के संयोजक रामकुमार ने रविदास के विचारों की प्रासांगिगता विषय पर कहा रैदास जी सामंतवाद के दौर में पैदा हुए अंधविश्वास, ढोंग, पाखंड, गैरबराबरी,ऊंच नीच, के वातावरण में रैदास जी के परिप्रेक्ष्य का सार” ऐसा चांहों राज मैं जहां मिले सबन को अन्न,छोट बड़ौ सब सम बसै हो रैदास प्रसन्न ” ये वो समय है जब दलितों, महिलाओं, गरीबों को पढ़ने का अधिकार नहीं था। रैदास जी पाखंडवाद और जातिवाद के खिलाफ थे”जात जात में जात है ज्यों केलन में पात, रैदास ना मानुष जुड़ सकै जौं लौं जात न जात”।

वर्तमान में जातिवादी एवं साम्प्रदायिक ताकतें फल फूल रही हैं। भूख से मौतें हो रही हैं, किसान आत्महत्याएं करने पर मजबूर हैं। बेरोजगारी, महंगाई बेलगाम है। पैट्रोल तेजाब से युवा लड़कियों, महिलाओं पर जघन्य हमले हैं। गैंग रेप की घटनाओं से देश शर्मशार है। गौरक्षा के नाम पर मोब लिंचींग की वारदातें सरेआम हैं। पुलिस इंस्पेक्टर तक सुरक्षित नहीं, रैदास कबीर और प्रगतिशीलता के वारीस बुद्धिजीवी लेखक मारे जा रहे हैं। महिलाओं को मंदिर जाने तक की आजादी नहीं। अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों को मौत के मुंह में धकेला जा रहा है।

रैदास कबीर गुरू नानक जैसे संतों समाज सुधारकों का रास्ता अपनाने की बजाय मौजूदा व्यवस्था उनके विचारों के उलट चल रही है।हम सभी को मिलकर मेहनतकश के पक्ष में वर्तमान व्यवस्था को बदलने का संघर्ष तेज करना होगा। जनवादी महिला समिति की जिला सचिव पायल ने भी विचार रखे।

विचार गोष्ठी की अध्यक्षता एडवोकेट दयानंद पंवार ने की। अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र ने वक्ताओं एवं स्रोताओं का स्वागत किया। यूनियन के जिला सचिव ओमपाल ने गोष्ठी का संचालन किया।

गोष्ठी में रामकिशन आर्य, रोहतास, सेवानिवृत्त अभियंता एस ए खान, फौजी धर्म सिंह, गुलाब सिंह, रोशन जांगड़ा,मूल निवासी अनिल कुमार, वेदपाल त्यागी,सरोज, रेखा,सत्यवीर टेलर, रामदास,कर्मबीर,प्रेम, नीटू आर्य,हवा सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button