संतों ने किया मानवता की भलाई के लिए कार्य – राजिंद्र बल्ला
सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – हल्का नीलोखेड़ी के गांव सांवत में संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास महाराज जी के 642वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। हरियाणा पुलिस भर्ती बोर्ड के पूर्व सदस्य एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र बल्ला ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होने ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव के रविदास मंदिर में मूर्ति स्थापना समारोह में हिस्सा लिया। गांव में श्रद्धालुओं को लंगर वितरित किया गया। संबोधित करते हुए हरियाणा पुलिस भर्ती बोर्ड के पूर्व सदस्य एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र बल्ला ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज ने मानवता एवं भाईचारे के लिए कार्य किए।
ऐसे में हमें उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर अच्छा संदेश देना चाहिए। राजिंद्र बल्ला ने कहा कि संतों ने हमेशा ही सच्चाई पर चलने की राह दिखाई। हमें सच्चाई के मार्ग पर चलते हुए मानवता की भलाई के लिए कार्य करने चाहिए। गांव के सरपंच समेत मौजिज लोगों द्वारा हरियाणा पुलिस भर्ती बोर्ड के पूर्व सदस्य एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र बल्ला को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गांव के सरपंच सूरजभान, श्याम सिंह पूर्व सरपंच मुखापरि, सोमदत्त सांवत, महावीर, मुनीष मुन्डे, मा. करण सिंह, सुरेश कुमार एडवोकेट, कर्म सिंह, पाला राम समेत कई लोग मौजूद रहे।