हरियाणा

पिल्लूखेड़ा महाक्रांति रैली को लेकर बचन सिंह आर्य ने ली बैठक

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – सफीदों हलके की पिल्लूखेड़ा मंडी में आगामी 23 फरवरी को सुबह 10 बजे आयोजित होने वाली महाक्रांति रैली की तैयारियों को लेकर इस रैली के संयोजक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने नगर के आर्य सदन में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने रैली की सफलता और इसकी तैयारियों को लेकर मंत्रणा की। बैठक में कार्यकत्र्ताओं की ड्यूटियां निर्धारित की गई और उन्हे सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर कार्यकत्र्ताओं ने आश्वासन दिया कि वे सैंकड़ों वाहनों के काफिले के साथ रैली में पहुंचेंगे।

रैली के संयोजक बचन सिंह आर्य ने बताया कि इस रैली को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया इंचार्ज रणदीप सिंह सुरजेवाला संबोधित करेंगे। इसके अलावा पार्टी के अनेक राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तरीय सीनियर नेता भी शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि यह रैली ऐतिहासिक साबित होगी और पिछली रैलियों के सभी रिकार्ड ध्वस्त कर देगी। इस रैली को लेकर आर्य संगठन के युवाओं एवं कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी जोश व्याप्त है। जोश का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हजारों की संख्या में लोग ट्रैक्टरों, मोटरसाइकिलों व गाडिय़ों के जत्थे में पहुंचकर ढोल-नंगाड़ों के साथ नेताओं का अभिनंदन करने के लिए तैयार बैठे हैं।

रैली को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और वे सफीदों हलके के सभी गांवों को दौरा करके लोगों को रैली का न्यौता दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह रैली हरियाणा में एक क्रांति का शंखनाद करेगी। इस रैली के माध्यम से पूरे प्रदेश में एक आंधी चलेगी जो विरोधियों को अनने साथ उड़ाकर ले जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button