राष्‍ट्रीय

नरवाना में सीवरेज जाम की समस्या से आमजन परेशान

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-

Bangalore Airport: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मिनीबस की टक्कर! क्या बेंगलुरु एयरपोर्ट की सुरक्षा में खामी?
Bangalore Airport: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मिनीबस की टक्कर! क्या बेंगलुरु एयरपोर्ट की सुरक्षा में खामी?

शहर के हर वार्ड, हर कालोनी की गली में सीवरेज जाम की समस्या पिछले काफी दिनों से बनी हुई है। सीवरेज की सफाई न होने से हर वार्ड में सीवरेज का गंदा पानी निकलता रहता है। जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह कहना है भीम सिंह ग्रोवर, सुनील शर्मा, दिलबाग मोर, रणदीप बिढाण आदि का। उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग में कई बार शिकायत करने के बाद कर्मचारी आते तो हैं, लेकिन औपचारिकता करके चलते बनते हैं। जिस कारण कालोनी वासी को परेशानी उठानी पड़ती है। सीवरेज से निकलते गंदे पानी के कारण दुर्गंध फैलती रहती है और बीमारी फैलने का भी डर बना रहता है। कई बार अंधेरे में सीवरेज के गंदे पानी से निकलना पड़ता है, इससे छोटे बच्चों के गिरने का डर बना रहता है। कालोनी वासियों का कहना है कि टोल फ्री नं. पर शिकायत करने के बाद समस्या का समाधान नहीं होता, तो उस नंबर का क्या औचित्य रह जाता है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा समस्या हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, विश्वकर्मा चौक, पटेल नगर, धर्मसिंह कालोनी, रामनगर में देखने को मिल रही है। जिसका समाधान होता नजर नहीं आ रहा है।

JD Vance India visit: भारत में वेंस का दौरा! क्या जेडी वेंस की भारत यात्रा से बदलेंगे भारत-अमेरिका संबंध?
JD Vance India visit: भारत में वेंस का दौरा! क्या जेडी वेंस की भारत यात्रा से बदलेंगे भारत-अमेरिका संबंध?

Back to top button