हरियाणा

खुद को ठगा महसूस कर रही प्रदेश की जनता: सुरजेवाला

सत्यखबर,निसिंग( सोहन पोरिया    )

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मिडिया प्रभारी एवं कैथल विधायक चौ० रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि  जनता ने जिस उम्मीद के साथ भाजपा नेताओं के हाथों में सत्ता सौंपी थी, सरकार उसपर खरा नही उतरी। सीएम सिटी में सडक़ों का जो हाल हाल है बयां नही किया जार सकता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने सहपाठी मनोहर को टिकट देने पर लोगों ने उसे सिर आंखों पर बिठाकर 65 हजार मतों से जीत दिलाई। लेकिन सीएम बनने के चार साल बाद भी लोग खुद को ठगा व लुटा महससू कर रहे है। अपने कार्यो की बदौलत सीएमे अगले चुनाव हेतु दूसरा विधानसभा क्षेत्र तलाश रहे है। मौजूदा सरकार में लोग कार्यकर्ता को काम के लिए कहते है तो जबाब मिलता है एमएसए मानता नही,े एमएलए को कहते है तो मंत्री मानता नही  मंत्री से कहते है तो मेरी नही चलती नही, सीएम कहता है अफसर मेरी सुनते नही। इस सरकार की दुकान ही एैसी है कि पता नही चलता बाबू कौन और बेटा कौन। एैसे इंसान को चालक बनाकर ट्रेक्टर पर बैठा दिया जिसे ड्राईवरी नही आता। मनोहर को जनता का फोबिया हो गया। उनकी बैठक में काले कपड़े, काला कच्छा, काला रूमाल व काली पग बांध कर नही जा सकते। लोगों के डर से जींद में अमितशाह कीे रैली सात कंपनिया बुलाकर रैली की थी। सुरजेवाला निसिंग स्थित अनाजमंडी मेें जनाक्रोस रैली को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। जहां कार्यकर्ताओं ने फूल माला,पगडी, तलवार, सरोपा व स्मृति चिन्ह से जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मोदी व मनोहर की जोड़ी ने देश व प्रदेश का सत्यानाश कर दिया है। सत्ता से पूर्व किसानों से  लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफे का वादा किया था। लेकिन 20 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में पत्र देकर कहा कि मैं यह नही कर सकता। रेट खराब हो जाऐगा। जब 61 हजार करोड रूपए जतिन, विजय माल्य व दुर्गादास जैसे लोग 61 हजार करोड रूपए बैको के ले उड़ तक रेट खराब नही हुआ। उल्टे ट्रेक्टर, खेती के उपकरणों कीटनाशक व खाद पर टैक्स लगा दिया। छोटे मंझले किसानों, मजदूरों व गरीब जनता का कर्ज माफ करने की बजाय  186 करोड उद्योगपतियों का माफ कर दिया। कांग्रेस की सरकार बनने पर वह लोगों को कर्ज मुक्ति से निजात दिलाऐगें। बीजेपी ने दो करोड युवाओं को रोजगार व मुख्यमंत्री ने नौ हजार बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन  अभी तके 78 सौ लगाए व 40 हजार नौकरी से हटाए है।गरीबों के खिलाफ षडयंत्र के तहत ऊना में उनकी खलडी उधेड गुंडों को संरक्षण दिया है। अब भाजपा उके पास  पहले की भांतिे जाति व धर्म पर पहले की भांतिे दंगे करवाने के सिवाए कुछ नही बचा। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधायक राजकुमार वाल्मीकिे की अध्यक्षता मेें किया गया। जिसमें पहुंचे वक्ता मौजूदा सरकार के खिलाफ खूब गरजे।
बाक्स
रैली में ये रहे मौजूद। पूर्व नपा चेयरमैन डा० बलदेव बरियार, किरणपाल गर्ग, सुखदेव शर्मा डाचर, राजेंद्र राणा गोंदर, महल सिंह डाचर, रामकुमार गर्ग, नाहर सिंह संधू, पवन वाल्मीकि,े अमित ढिलौढ़, अनिल बस्तली, रमेश चौधरी,े रोमी चकदा, लगन सिंह मलिक,संतोख ओंगद, प्रदीप बरास, सुमित्रा चौधरी, सुरेश गुप्ता, पूर्व विधायक फूल सिंह, दीवान सिंह, सतबीर भाणा, राजेश व प्रीतम औंगद सहित करीब तीन हजार अन्य मौजूद थे।

गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 
Haryana: गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 

Haryana Bhrti
Haryana Bhrti: सिरसा, हिसार, फतेहाबाद व जींद के युवा अग्निवीर भर्ती के लिए इस तारीख तक करे आवेदन

Back to top button