राष्ट्रीय
सांप्रदायिक दंगे और महिलाएं विषय पर सेमिनार 24 को
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
जाति धर्म के झगड़े छोड़ो सही लड़ाई से नाता जोड़ो, की बात पर चलते हुए 24 फरवरी को पब्लिक धर्मशाला में एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इस सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता किरण शाहिन शिरकत करेंगे। सेमिनार का विषय सांप्रदायिक दंगे और महिलाएं के मसले पर रहेगा। यह जानकारी आवामी एकता मंच हरियाणा के सक्रिय कार्यकर्ता मा. नाथीराम ने दी। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में लोगों को सेमिनार में पहुंचने की अपील की, ताकि दिन- प्रतिदिन भड़क रही सांप्रदायिकता की आग को दबाया जा सके। इस अवसर पर राजकुमार, अजय, संजय कुमार, कर्मवीर लांबा आदि विद्यमान थे।