चिराग स्कूल की प्रश्रोतरी प्रतियोगिता मेें रेड टीम ने मारी बाजी
सत्यखबर, नरवाना, (सन्दीप श्योरान) :-
पटेल नगर स्थित चिराग पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में बच्चों न बढ़-चढ़कर भाग लिया। जिसमें कक्षा पांचवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों की परीक्षा लेकर छह टीमों रेड, ब्लू, यैलो, ग्रीन, पिंक व ऑरेंज का चयन किया गया। प्राचार्य रमेश वत्स ने बताया कि प्रतियोगिता का आरंभ देशभक्ति गीत गाकर व पुलवामा में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर याद करके किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं सभी मायनों में प्रेरणादायक होती है, क्योंकि इससे विद्यार्थियों को मेहनत कर सफलता प्राप्त करने का जुनून सवार होता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को चाहिए कि वो शिक्षा के साथ-साथ खेलों व अन्य गतिविधियों में भी भाग लें। उन्होंंने आगामी मार्च माह में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं को एक उत्सव की तरह मनाने व तनावमुक्त होकर परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में टीम रेड ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागी छात्रों को प्रशस्ति-पत्र व विजेता टीम को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संजीव अनु गर्ग, अश्वनी व संदीप सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।