राष्ट्रीय
प्रधानमंत्री सेना को खुली छूट दें -राजेश अम्बरसर
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
जैश ए मोहम्मद का पाक अधिकृत कश्मीर स्थित सबसे बड़े आतंकवादी कैम्प को तबाह करने में वायु सेना का एयर स्ट्राइक काबिले तारीफ रहा। वायु सेना में पूर्व सैनिक रहने के नाते मेरा यह कहना है कि पूर्व में भी वायु सेना के जांबाज सिपाही अपने शौर्य व पराक्रम का प्रदर्शन करते आए हैं। मैंने खुद भी कारगिल की लड़ाई में भाग लिया था। वायु सेना हमेशा से ही स्थल सेना का मार्ग प्रशस्त करती रही है। इस पर भाजपा सरकार से दरख्वास्त है कि आतंकवाद को खत्म करने में सरकार कोई ढील ना बरते। समस्त देश सहित पूर्व सैनिक भी सेना के साथ हैं। सेना को खुली छूट दी जाए, ताकि उनका मनोबल बढ़ सके।