शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर दी श्रद्धाजंलि
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
केएम राजकीय कॉलेज के छात्रों ने शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस को पुष्प अर्पित कर मनाया। सुमित हमीरगढ़ ने आजाद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने कसम खाई थी, जब तक जीवित रहूंगा, अंग्रेज पुलिस के हाथ नहीं आंऊगा। वो आजाद थे, आजाद हैं और आजाद ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि कि शहीदों के दिखाए पथ पर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है। यदि हम आज आनंद के साथ खुली हवा में सांस ले रहे हैं, तो सब अपने शहीदों के बलिदानों का परिणाम है क्योंकि स्वतंत्रता बलिदान मांगती है। उन्होंने कहा कि हमें शहीद चंद्रशेखर आजाद की तरह दृढ़ सकंल्पी होना चाहिए। हमें भी यह प्रण लेना चाहिए जब तक जीवन है, तब तक प्रतिदिन दो घंटे समाज व राष्ट्र सेवा में लगाएंगे। उन्होंने कहा कि हम सब युवाओं को अपने शहीदों व महापुरुषों का सम्मान करना चाहिए। उनकी कुर्बानियों को कभी भुलाना नहीं चाहिए। इस मौके पर अमरदीप, सुनैना, आशु, मोनिका नैन, अंजु, सन्नी, प्रवीन व मोहित सहित अन्य छात्र उपस्थित रहे।