आर्य समाज के प्रांगण में महर्षि दयानंद जन्मोत्सव व बोधोत्सव कार्यक्रम आयोजित
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
आर्य समाज के तत्वधान में चार दिवसीय महर्षि दयानंद जन्मोत्सव एवं बोधोत्सव कार्यक्रम के प्रथम दिन का शुभारम्भ यज्ञ द्वारा किया गया। यजमान के आसन पर आर्य कन्या महाविद्यालय के प्रबंधक रमेश आर्य परिवार सहित उपस्थित रहे। यज्ञ ब्रह्मा अचार्य योगेंद्र याज्ञिक आर्य ने यज्ञ संपन्न करवाया। इस दौरान विद्यार्थियों ने महर्षि दयानंद के जीवन पर आधारित भाषण व गीत प्रस्तुत किए गए। आचार्य योगेंद्र याज्ञिक ने सत्यमेव जयते के बारे मेें बालते हुए कहा कि मनुष्य अपने जीवन में संपूर्ण विकास चाहता है, तो सत्य व सत्यकर्म को धारण करें। मनुष्य को निराशावादी नहीं, बल्कि आशावादी पुरुषार्थी बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि महापुरुषों के जन्मोत्सव को मनाने का उद्देश्य यही है कि उनके जीवन के गुणों को अपने जीवन में धारण करें और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का प्रयास करें। पुरुषार्थ, संयम, सत्य और त्याग यही महर्षि दयानंद का मूल मंत्र है। इस अवसर पर प्रधान इंद्रजीत आर्य, नरेश आर्य, आमोद आर्य, विजय कुमार, अश्विनी आर्य, विवेक आर्य, धर्मपाल आर्य, महेंद्र आर्य, रमेश आर्य सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहें।