विश्वविद्यालयों में पुराने रोस्टर प्रणामी खत्म करें सरकार -ऋषिपाल मुवाल
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :
– रविदास मोहल्ला में चमार संघर्ष समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मा. पंजाब सिंह ने की। बैठक में ऋषिपाल मुवाल ने अनुसूचित जाति के विश्वविद्यालयों में पुराने रोस्टर सिस्टम खत्म करने के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया व विचार विमर्श किया। आज देश के सभी विश्वविद्यालयों से एससी समाज के पुराने रोस्टर सिस्टम के समाप्त करने पर सरकार की कड़ी आलोचना की। चमार संघर्ष समिति के सभी सदस्यों ने भाजपा सरकार से मांग की है कि संसद में अध्यादेश लाकर विश्वविद्यालयों में पुन रोस्टर प्रणाली को लागू करने का प्रस्ताव पास करे। ताकि भविष्य में अनुसूचित जाति के अधिकारों की रक्षा की जा सके। अगर सरकार पुरानी रोस्टर सिस्टम को लागू नहीं करवाती तो समस्त एससी समाज आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार का बहिष्कार करेगी। इसके अतिरिक् बैठक में चमार रेजिमेन्ट व एससी बैकलाग पूरा करने की भी मांग की गई। इस अवसर पर हरेन्द्र सिंह, रणधीर सिंह, राजेन्द्र कालवन, सुखदेव मुवाल व धर्मेंन्द्र चौहान आदि लोग मौजूद थे।