हरियाणा
जीवन बचाने के लिए पेड़-पौधे लगाने आवश्यक: कुलबीर खर्ब
सफीदों : महाबीर मितल
उपमंडल के गांव पाजू खुर्द के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि हरियाणा गौसेवा आयोग के सदस्य कुलबीर खर्ब ने शिरकत की। अपने संबोधन में मुख्यातिथि कुलबीर खर्ब ने कहा कि पेड़ पोधों का मानव जीवन में बहुत ही महत्व है। पेड़ लगाने से वातावरण शुद्ध होता है। हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ लगाकर उसका पालन-पोषण अवश्य करना चाहिए। पर्यावरण निरंतर बिगड़ रहा है जोकि मानव जीवन के लिए बहुत बड़ा खतरा है, इसलिए हमें अभी से सचेत होकर ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने चाहिए। उन्होंने अध्यापकों को कहा कि बच्चे कच्ची मिट्टी के समान होते हैं, उन्हे जिस प्रकार का आकार दिया जाएगा वे उसी के अनुरूप ढल जाएंगे। बच्चों में अच्छी शिक्षा और संस्कार डालने की आवश्यकता है। इस मौके पर स्कूल में पीने के पानी की व्यवस्था के लिए एक पानी की टंकी की नींव भी रखी गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से बीईओ नरेश वर्मा, सतीश शर्मा, सरपंच संदीप कुमार, सुनील कुमार, शमशेर खर्ब, कृष्ण कुमार, अशोक खर्ब, शमशेर, पवन व नीटू खर्ब समेत अन्य ग्रामीण व अध्यापक मौजूद थे।