हरियाणा

श्रीमद् भागवत कथा को लेकर बैठक आज

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के ऐतिहासिक महाभारतकालीन नागक्षेत्र सरोवर हाल में आगामी 24 से 30 मार्च तक होने वाली श्रीमद् भागवत कथा की तैयारियों को लेकर आज रविवार सुबह 11 बजे नगर के नहर पूल स्थिति आर्य समाज मंदिर में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने बताया कि यह कथा जनकल्याण शिक्षा एवं सुधार समिति के तत्वधान एवं समाजसेवी रामकरण शर्मा के संयोजन में आयोजित होगी।

कथा में तपोमूर्ति परमपूज्य विकास दास महाराज (मोहड़ा धाम) का सानिध्य प्राप्त होगा और वे एक सप्ताह तक अपने मुखारविंद से श्रीमद् भागवत अमृतवाणी की वर्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि कथा के बेहतर व्यवस्था एवं सफल संचालन के लिए यह बैठक बुलाई गई है तथा इस बैठक में नगर की अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। बैठक में संस्थाओं के प्रतिनिधियों से आवश्यक सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button