श्रीमद्भागवत के अध्ययन से जीवन की राह आसान होती है – जसबीर देशवाल
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर की पुरानी अनाज मंडी में आगामी 13 से 15 मार्च तक आयोजित होने वाले दिव्य गीता सत्संग महोत्सव को लेकर नगर में प्रभातफरी शुरू हो गई है। पहले दिन प्रभातफेरी नगर के श्री बांके बिहारी मन्दिर से प्रांरभ होकर पुरानी अनाज मंडी स्थित श्री सतनारायण मंदिर पहुंची, जहां पर विधायक जसबीर देशवाल व गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण गर्ग ने प्रभातफेरी का स्वागत किया।
इस मौके पर श्रीकृष्ण कृपा सत्संग मंडल के सदस्यों ने सुमुधुर भजनों के माध्यम से माहौल का भक्तिमय बना दिया। अपने संबोधन में विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि बड़े हर्ष के विषय है कि सफीदों मंडी में यह समारोह आयोजित हो रहा है और क्षेत्र के लोगों को गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के मुखारविंद से गीता ज्ञान सुनने का लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता के अध्ययन से माया मोह का त्याग होता है और व्यक्ति को सत्कर्म की राह आसान हो जाती है। अधर्म पर धर्म की जीत के साथ मनुष्य को परमात्मा पर अटूट विश्वास का सार भागवत गीता है।
इस मौके पर मुख्य रूप से राधेश्याम अरोड़ा, सुरेश थनई, यशपाल देशवाल, पवन धवन, पुरूषोत्तम शर्मा, सौरव गर्ग, नरेंद्र थनई, सोनू थनई, राजू वलिया, डिंपी अरोड़ा, संजीव चोपड़ा, चिरंजी थनई, नानक खन्ना, सोनू शर्मा, नरेश थनई, ओमप्रकाश भाटिया व रवि थनई थनई सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।