राष्‍ट्रीय

नरवाना में एलआईसी रोड़ पर वाल्मीकि भवन बनाने में देरी को लेकर समाज में भारी रोष- पिरथी

सत्यखबर, नरवाना, (सन्दीप श्योरान) :-

Asaduddin Owaisi का पाकिस्तान पर करारा प्रहार – '1947 में हमने ही चुना था भारत!'
Asaduddin Owaisi का पाकिस्तान पर करारा प्रहार – ‘1947 में हमने ही चुना था भारत!’

लगभग दो साल पहले जींद में आयोजित वाल्मीकि जंयती पर मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा घोषणा कर एलआईसी रोड़ पर वाल्मीकि भवन बनाने के लिए 21 लाख रूपये देने की घोषणा की गई थी। इसके अतिरिक्त इसी मंच से केन्द्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह सिंह भी 21 लाख रूपए व राज्यमंत्री कृष्ण बेदी द्वारा 15 लाख रूपए देने की घोषणा की गई थी। लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है, जिसको लेकर वाल्मीकि समाज में भारी रोष है। यह आरोप हल्का विधायक पिरथी सिंह नंबरदार ने प्रैस को जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से लगाए। उन्होंने कहा कि पूरे जिला जींद में आज तक कोई भी ऐसा भवन नहीं बना है, जिसमें समाज के लोग सामाजिक कार्यक्रम को कर सके। उन्होंने ने कहा कि यदि सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया, तो आने वाले चुनावों में वाल्मीकि समाज सरकार को आईना दिखाने का काम करेगा। विधायक ने कहा कि शीघ्र ही वाल्मीकि समाज मुख्यमंत्री तथा जिला प्रशासन से मिलकर इस भवन को बनाने की मांग करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ-सबका विकास करने की बात करती है, लेकिन स्थिति इसके बिल्कुल विपरित है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में इतनी देरी प्रदेश सरकार की मंशा पर भी एक सवालिया निशान खड़ा करती है।

Patna News: पटना में आतंक का मंजर, बम धमाकों से बच्ची बुरी तरह जल गई – क्या है इसके पीछे का सच?
Patna News: पटना में आतंक का मंजर, बम धमाकों से बच्ची बुरी तरह जल गई – क्या है इसके पीछे का सच?

Back to top button