अंबेडकर सभा में सामाजिक कुरीतियां दूर करने के लिए ठोस कदम उठाने का लिया निर्णय
सत्यखबर, नरवाना, (सन्दीप श्योरान):-
डॉ. भीमराव अंबेडकर सभा नरवाना की कार्यकारिणी की बैठक अम्बेडकर भवन एवं छात्रावास में प्रधान वीरभान मढ़ाढ़ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगामी 14 अप्रैल की डा. बीआर अंबेडकर की जयंती मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। प्रधान वीरभान मढ़ाढ ने कहा कि बैठक में समाज मे फैली दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह जैसी कुरीतियों को दूर करने बारे ठोस कदम उठाने का निर्णय लिया ताकि समाज का ताना बाना सौहार्दपूर्ण रहे। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को चाहिए कि वो समाज में भाईचारा बनाए रखने के लिए युवाओंं को शिक्षित के साथ-साथ अच्छे संस्कार पैदा करें, ताकि युवा आगे जाकर अपना मुकाम हासिल कर सकें। इस अवसर पर संरक्षक डॉ. प्रीतम मेहरा, सुखदेव सैंथली, फूल कुमार, सत्यावन मुण्डे, जगदीश, गोविंद दनौदा, वीरेंद्र चौपड़ा, सुरेश चौहान सहित अनेक कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहें।