हरियाणा

प्रेम कहानी में विलेन बना लड़की का भाई, साथियों सहित तेजधार हथियार से किया लडके पर हमला

सत्यखबर टोहाना (सुशील सिंगला) – प्रेम विवाह को कानुनी मान्यता मिले दशकों बीत चुके है। पर समाजिक मान्यता के लिए अभी भी प्रेमी जोडे खतरे उठा रहे है। झुठी शान के लिए जानलेवा हमले समय-समय पर सामने आते रहते है। ऐसे मामले पिछडे ईलाकों के साथ दिल्ली के साथ लगते विकास की उड़ान भरते हरियाणा में भी देखने को मिलते है तो कोई भी प्रगतिवादी व्यक्ति ये सोचने को मजबुर हो जाता है कि क्या हम सच में विकास कर पाए है। ऐसा ही एक मामला टोहाना के गा्रमिण क्षेत्र का है जहां पर प्रेम विवाह कर उसे कानुनी मान्यता लेने के बावजूद युवती के परिवार द्वारा स्वीकार नहीं किया गया।

बीत दिन प्रेम विवाह करने वाले युवक पर युवती के ताउ के लड़के ने अपने साथियों से मिलकर तेजधार हथियार से हमला कर दिया जिसके बाद युवक फरार हो गए व युवक जिन्दगी व मौत के बीच झुंझ रहा है। हालात की गंभीरता हो देखते हुए उसे टोहाना से पीजीआई ख्चण्डीगढ में रेफर कर दिया गया है। हालात ख्खबर लिखे जाने तक गंभीर बताई जा रही है। प्रेम विवाह करने वाले युवती लडके के घर पर ही रह रही है पर भयभीत है उसका कहना है उसके साथ इस परिवार को भी जान का खतरा बना हुआ है। लड़के के भाई मंनदीप की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी युवक को पकड कर दो दिन के रिमांड पर ले लिया है।

Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या

READ THIS:- भाजपा सरकार के झूठ, जुमलों व बाटने की राजनीति का अंत नजदीक – किरण चौधरी

पुलिस को दी जानकारी में मनदीप सिंह ने बताया कि उसके भाई गुरमीत ने 5नंबवर 2018को पास के गांव नांगला की युवती से प्रेम विवाह किया था। इसी कोर्ट मैरिज पर संबंध के लड़़की के ताऊ के लड़के ने जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बारे में हमने सदर थाना में केस भी दर्ज करवाया था। जिससे रंजिश रखी जाने लगी। मनदीप ने बताया कि जान से मारने की नियत से उसके भाई पर हमला किया गया, जब उसका भाई अपने वाहन से किसी काम से टोहाना जा रहा था तो रास्ते में युकती के भाई संदीप व उसके साथ के लड़को ने उसके भाई पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया।

हमलावर जिसके बाद फरार हो गए। लडके के पिता बलवान सिंह ने उसकी मां अपनी सुरक्षा को अभी भी खतरा बताया है। वही विवाहिता ज्योति ने हमलावरों का कडी कार्यवाही करते हुए न्याय दिलवाने की मांग की है। डीएसपी टोहाना में बताया कि पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफतार कर दो दिन के पुलिस रिमाड पर ले लिया है।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

Back to top button