ताजा समाचार

कैबिनेट मंत्री हरियाणा अनिल विज लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, मीडिया में दिया ब्यान

सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – हरियाणा के दबंग मंत्री अनिल विज लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे ,चंडीगढ़ में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा की वह विधानसभा में रहना चाहते है। विज ने राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की चाह पर चुटकी ली और कहा की राहुल गांधी को सपना प्रधानमंत्री कुर्सी बल्कि मोदी जी का आता है, और इस बार के लोकसभा चुनाव में उनका सपना पूरा नहीं हो सकता है।

PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल
PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल

READ THIS:- प्रेम कहानी में विलेन बना लड़की का भाई, साथियों सहित तेजधार हथियार से किया लडके पर हमला

विज ने कहा की मोदी जी को किसी मुद्दे की जरुरत नहीं है बल्कि वह अपने आप में इतने प्रसिद्ध है की उनके नाम पर ही जीत सुनिश्चित है। विज ने यह भी कहा की पार्टी ने फैसला करना है की चुनाव में कौन कौन लड़ेगा पर यह निश्चित है की विज लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। काबीले गौर है की हरियाणा के कई कैबिनेट मंत्री को लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है ।

RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर
RVUNL JE Result 2025: RVUNL JE और जूनियर केमिस्ट परीक्षा परिणाम घोषित, चेक करें अपना स्कोर

Back to top button