कामयाबी के लिए जिज्ञासा को कभी खत्म ना होने दें – अनिल मलिक
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के सरला देवी मेमोरियल राजकीय महिला महाविद्यालय में नौकरी नियोजन की दिशा में मनोवैज्ञानिक अवलोकन विषय पर आयोजित सेमिनार में बतौर मुख्य वक्ता हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के राज्य नोडल अधिकारी अनिल मलिक ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में कैरियर को लेकर चिन्ता व दवाब स्वभाविक होता है, लेकिन उसके लिए सही से तैयारी की जाए तो मंजिल आसान हो जाती है।
यह जरूरी नहीं है कि जैसा हमने सोचा और चाहा वहीं हासिल होगा लेकिन सकारात्मक प्रयास निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचने में मददगार साबित होते हैं। इसके लिए अपनी क्षमताओं, रुचियों व आत्मबल को जानने व पहचानने की आवश्यकता है। मलिक ने कहा कि जिज्ञासा हमारी स्वाभाविक प्रवृति है और इसे कभी भी खत्म ना होने दें। जीवन में कामयाबी के लिए जरूरी है लक्ष्य निर्धारण, निर्णय क्षमता, समय प्रबन्धन, अनुशासन, नया सीखते रहने के लिए पुस्तकों से मित्रता और स्वॉट एनालिसिस की मदद से करियर को बेहतर बनाना।
इस मौके पर मुख्य रूप से प्राचार्य डा. शमशेर मोर, प्लेसमेंट सेल संयोजिका नीलम, तेजवीर सैनी, मलकीत सिंह, विश्वदीप व विमल राय मौजूद थे।