राष्ट्रीय
डा. जयराम धमार्थ अस्पताल में आंखों का मुफ्त जांच कैंप कल
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
श्री जयाम धमार्थ नेत्र, दंत, प्रसूति एवं सामान्य अस्पताल के तत्वाधान में निश्शुल्क आंखों का जांच कैंप अस्पताल प्रांगण मेें शुक्रवार, 15 मार्च को लगाया जाएगा। यह जानकारी जियालाल गोयल ने दी। उन्होंने बताया कि इस कैंप मेें डा. रोहित शर्मा व बीएस चौहान मरीजों के आंखों की जांच कर उन्हेें दवाईयां वितरित करेंगे। उन्हांने बताया कि कैंप में सफेद मोतिया का दूरबीन वाला ऑप्रेशन, बहंगेपन की जांच, रेटिना व काला पानी की जांच कर मरीजों को उचित सलाह दी जाएंगी।