हरियाणा

महेंद्रगढ़ सम्मान संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना 21वें दिन रहा जारी

महेंद्रगढ़ (प्रिंस लांबा)

महेंद्रगढ़ के किसी भी स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान विकास न करवाने के कारण आज महेंद्रगढ़ अपना अस्तित्व खोता जा रहा है तथा जिला मुख्यालय महेंद्रगढ़ में स्थापित करने की मांग को लेकर जारी अनिश्चितकालीन धरने की ओर भी जनप्रतिनिधियों द्वारा जरा भी ध्यान न देना क्षेत्र के लिए चिंता का विषय है। विपक्षी नेता विपक्ष की भूमिका निभाने में असफल रहे तथा सत्ताधारी नेता महेंद्रगढ़ का विकास करवाने में असफल रहे हैं। अब समय आ गया है कि जनता को महेंद्रगढ़ की राजनीति में बदलाव करके तीसरे विकल्प को ढूंढना होगा तभी क्षेत्र अपनी नई पहचान बना सकता है। उक्त विचार महेंद्रगढ़ सम्मान संघर्ष समिति द्वारा जारी अनिश्वितकालीन धरने के 21वें दिन सरताज जनसेवा ग्रुप पीआरओ कुलदीप यादव ने व्यक्त किए।

यादव ने कहा कि कुछ समय पहले भी समिति द्वारा अनिश्चितकालीन धरना दिया गया था जहां पर शिक्षा मंत्री रामबिलाश शर्मा ने पहुंच समिति को आश्वासन देते हुए कहा था कि मैं सरकार का नुमाइंदा बनकर यहां आया हूं तथा 10 फरवरी तक प्रत्येक माह में तीन दिन सभी जिला अधिकारी महेंद्रगढ़ में लोगों की समस्याएं सुन उनका समाधान करेंगे। परंतु फरवरी माह के बाद मार्च की आधा जा चुका है लेकिन आज तक वह आश्वासन पूरा नहीं हुआ। जिसके कारण समिति द्वारा दोबारा अनिश्चितकालीन धरना आरंभ किया गया है जो बृहस्पतिवार को 21वें दिन भी जारी रहा।

उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय महेंद्रगढ़ में न होने के कारण यहां के लोगों छोटे-छोटे कार्यों के लिए अनेक समस्याओं का सामना करते हुए 70 से 80 किमी. दूर नारनौल के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इससे धन व्यय होने के साथ-साथ समय भी बर्बाद होता है। उन्होंने बताया कि सरकार जल्द से जल्द इस मांग की ओर ध्यान दें अन्यथा लगातार अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा तथा आने चुनाव में जनता वोट रूपी तलवार से इसका जवाब देगी। इस अवसर पर समिति प्रधान राजबीर, सदस्य अजय सीगड़ा, ओमप्रकाश यादव, मोनी यादव, सूमेर चेयरमैन भगड़ाना, आलोक मालड़ा, दिनेश सोनी झगड़ौली, शंकर लावन, योगेश लावन, दिलावर माजरा, कुलदीप जांगिड़ माजरा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

*फोटो कैप्सन: 14एमजीएच01*
*महेंद्रगढ़। अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे समिति सदस्य।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button