हरियाणा

पिछले दो दिन से हो रही बूंदाबांदी से किसानों की सरसों कटाई का काम हो रहा बाधित

सत्यखबर ढिगावा मंडी (मदन श्योराण) – क्षेत्र में पिछले दो दिन से हो रही बूंदाबांदी से किसानो की सरसों कटाई बाधित हो रहे हैं। किसानों की सरसों का कटाई का समय चल रहा है कुछ किसानों की कटी हुई सरसों खेत में ही डेरी पड़ी है। ऐसे में किसानों को कटी हुई सरसो की ही नहीं बल्कि गेहूं, जौ व अन्य फसलों की भी चिंता होने लगी है ऊपर से मौसम विभाग ने ओलावृष्टि की भी भविष्यवाणी की है ऐसे में किसानों की धड़कन बढ़ रही है।

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

किसान धर्मेंद्र रतन सिंह ,कुलदीप ,भरत सिंह ,हवा सिंह, महावीर, अनिल, चंदूलाल, दिनेश जोशी आदि किसानों ने बताया की अगर अगले दो दिन ऐसे ही बूंदाबांदी होती रही तो गेहूं की फसल जमीन पर पसर जाएगी और पैदावार में गिरावट आएगी।

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

Back to top button