हरी चुनरी चौपाल रैली कार्यक्रम को लेकर जेजेपी कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर दिया निमंत्रण
सत्यखबर ढिगावा मंडी (मदन श्योराण) – हरी चुनरी चौपाल रैली कार्यक्रम को लेकर जेजेपी कार्यकर्ताओं ने ढिगावा बाजार के दुकानदारो और दर्जनभर गांवों में डोर टू डोर मिलकर हरी चुनरी चौपाल हल्का लोहारू कस्बा बहल की अनाज मंडी में 27 मार्च को होने रैली के लिए निमंत्रण दिया।
आज बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय महासचिव जननायक सेवादल के अध्यक्ष वज़ीर मान की अध्यक्षता में दर्जनों युवा इकट्ठा होकर बाजार की दुकानों और दर्जनभर गांवों में डोर टू डोर जेजेपी पार्टी का झंडा वितरित किया और 27 मार्च को बहल की अनाज मंडी में होने वाली हरी चुनरी चौपाल रैली कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को पहुंचने का निमंत्रण दिया।
इस मौके पर देवेंद्र नकीपुर ,सुरेंद्र नेहरा, छत्र सिंह फौजी ,मानसिंह ,बिल्लू नेहरा ,राजकुमार ,कुलदीप, विजय शर्मा ,धर्मपाल मान, सोनू, श्याम सुंदर ,गजानंद ,चिमनलाल ,विनोद, दीपक ,राजेश आदि युवा उपस्थित रहे।।