मोहनपुर गांव में पुलिस व सीआईए की रेड, एक पिस्तौल सहित दो काबू
सत्यखबर नांगल चौधरी (रामपाल फौजी) – मोहनपुर गांव में पुलिस व सीआईए की सांझा कार्यवाही में एक पिस्तौल सहित दो अपराधी काबू किए गए। वही पुलिस के अनुसार जब रात्रि में सीआईए ने रेड की तो अपराधी भागने लगे ओर चीला कर अपने परिवार व आसपड़ोस के लोगो महिलाओं को बुला लिया तथा पुलिस टीम पर महिलाओं की तरफ से पत्थराव शुरू कर दिया गया जिसमें पुलिस को कोई गम्भीर चोट तो नही आई लेकिन गाड़ियों पर ताबड़तोड़ पत्थर बरसाए आखिर नांगल चौधरी थाना प्रभारी को सूचना मिलते ही अपने पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुचे तब जाकर तीन में से एक अपराधी भागने में कामयाब हो गया और दो को काबू कर किया।
सीआईए के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी की मोहनपुर गांव में कुछ लोग अवेद हथ्यार रखते है और बेचते है उसी के आधार पर कार्य हुई थी लेकिन महिलाओं को ढाल बनाकर एक आरोपी कुछ हसले के साथ फरार हो गया है उसे भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा बाकी के सभी लोगो व महिलाओं के खिलाफ सरकारी काम मे बाधा डालने व आरोपियों को सह देने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और दो को आज कोर्ट में पेश कर दिया है।