राष्ट्रीय
स्वयंसेविकाओं को योग दिनचर्या में शामिल करने का किया आह्वान
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
सनातन धर्म महिला महाविद्यालय में चल रहे एनएसएस शिविर के पांचवे दिन डॉ. भार्गव ने स्वयंसेविकाओं को योग को प्रतिदिन अपनी दिनचर्या में शामिल करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि योग शरीर, मन व आत्मा को साथ लाने का काम होता है। ध्यान योग से मन को नियत्रिंत किया जा सकता है। सुमन ने गीता के श्लोक के द्वारा कर्म की महत्ता पर प्रकाश डाला। दंतरोग विशेषज्ञ डॉ. पुजीत छाबड़ा, डॉ. पारुल ने छात्राओं का दंत परीक्षण भी किया गया।
नागरिक अस्पताल से काउंसेलर संदीप ने बताया कि संक्रमित सुई का प्रयोग, असुरक्षित यौन, दूषित रक्त का प्रयोग आदि से एड्स फैलता है। उन्होंने कहा कि एड्स लाइलाज नहीं है, बल्कि सही इलाज और मार्गदर्शन से इसका इलाज हो सकता है।